मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, लाभुकों को मिलेगी मार्च तक की बकाया राशि
Maiya Samman Yojana: राज्य सरकार ने मंईयां योजना के लाभुकों को बड़ी राहत दी है. ऐसे लाभुक जिन्होंने दस्तावेज सत्यापन करवा लिये हैं, उन्हें जनवरी से मार्च तक की बकाया राशि दी जायेगी. करीब दो लाख मंईयां लाभुकों को डाटा मिसमैच के कारण राशि नहीं मिली थी.
By Rupali Das | May 10, 2025 9:00 AM
Maiya Samman Yojana: राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को बड़ी राहत दी है. जानकारी के अनुसार, सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को जनवरी से मार्च तक की बकाया राशि देने का फैसला लिया है. यह राशि उन लाभुकों के खाते में जायेगी, जिनके दस्तावेज सत्यापन के दौरान सही नहीं पाये गये थे. लेकिन बाद में इन लोगों ने सरकार के पास सही दस्तावेज जमा किये. इनका सत्यापन भी सफलतापूर्वक हो गया. मालूम हो कि राज्य में करीब दो लाख से अधिक मंईयां लाभुकों को डाटा मिसमैच होने के कारण जनवरी से मार्च माह तक की राशि का भुगतान नहीं किया गया था.
ये राशि केवल उन्हीं लाभुकों को दी जायेगी, जिन्होंने आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा कर दिये हैं. जानकारी के मुताबिक राज्य के अलग-अलग जिलों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खाते को आधार के साथ जोड़ने के लिये आधार सीडिंग, सत्यापन और ई‐केवाइसी की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिये कई जगहों पर कैंप लगाये जा रहे हैं.
सत्यापन के बाद मिलेगी मंईयां सम्मान की राशि
सत्यापन और आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लाभुकों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. सरकार ने साफ कर दिया है कि योजना की राशि केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिनका खाता आधार कार्ड से लिंक हो. ई-केवाइसी की प्रक्रिया मुख्यमंत्री मंईयां योजना की शुरुआत के समय ही शुरू की गयी थी. लेकिन कुछ तकनीकी परेशानी की वजह से कुछ समय के लिये इस पर रोक लगा दी गयी थी. अब फिर से पूरी तैयारी के साथ राज्य सरकार ने इसे शुरू किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।