बाइकर्स गैंग का बढ़ता आतंक, व्यवसायी पर खुजली पाउडर फेंककर छीने बैग में रखे तीन लाख रूपये

Ranchi: रांची में बाइकर्स गैंग का आतंक बढ़ गया है. दिनदहाड़े बदमाश चेन स्नैचिंग और पैसे छीनने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी पर पहले खुजली पाउडर फेंका. फिर, उनके कंधे से बैग छीन लिया और भाग गये. बैग में तीन लाख रूपये थे.

By Rupali Das | May 4, 2025 12:18 PM
feature

Ranchi: राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां शनिवार को सहजानंद चौक पर बाइक सवार अपराधियों ने पहले व्यवसायी पर खुजली वाला पाउडर डाला. फिर, उनके बैग में रखे तीन लाख रूपये लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने बैंक से पैसे निकालकर जाते वक्त व्यवसायी को अपना निशाना बनाया. बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी के कंधे से बैग छीना और बाइक पर बैठकर फरार हो गये. पीड़ित मनोरंजन मनीष खेलगांव के रहने वाले हैं. मामले की जानकारी मिलते ही अरगोड़ा पुलिस और हटिया डीएसपी मौके पर पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पैसों से भरा बैग छीनकर हुए फरार

पीड़ित व्यवसायी मनोरंजन मनीष कचहरी चौक स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच से शनिवार को तीन लाख रुपये निकालकर लौट रहे थे. पीड़ित अपने दोस्त के साथ स्कूटी से अरगोड़ा की तरफ किसी को पेमेंट करने जा रहे थे. इसी बीच बैंक से महज 50 मीटर आगे किसी ने उन पर खुजली पाउडर फेंक दिया. इस वजह से उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी. ऐसे में फिरायालाल के पास उन्होंने दवा दुकान में जाकर दवा ली. फिर, जब आराम हुआ तो मनोरंजन अरगोड़ा की ओर जाने के लिये निकले. लेकिन सहजानंद के पास पीड़ित कोल्ड ड्रिंक पीने के लिये स्कूटी से उतरे. इस दौरान उनके दाहिने कंधे पर पैसों से भरा बैग था, जिसे मौका देखते ही बदमाशों ने झपट लिया और मौके से भाग गये.

इसे भी पढ़ें सदर अस्पताल के इन चिकित्सकों और कर्मचारियों पर एक्शन के लिये तैयार एसीबी, विभाग से की शिकायत

पुलिस को है ओडिशा के गैंग पर शक

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि उनके बैग में तीन लाख रुपये थे. उन्होंने बताया कि घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. उनसे बैग छीनने वाले बदमाशों ने हेलमेट पहन रखा था. इधर, पुलिस को प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि वारदात को अंजाम देने वाला ओडिशा का गैंग हो सकता है, जो खुजली पाउडर फेंककर छिनतई की घटना को अंजाम देता है. मामले की जांच के लिये पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाल रही है. लेकिन किसी भी फुटेज में बदमाशों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. घटना की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी और अरगोड़ा पुलिस वारदात की जगह पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

डायन बिसाही का आरोप लगाकर कोरवा जनजाति के सात लोगों को पीटा, 17 पर केस दर्ज

आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा अपडेट, हर जिले में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र

डीजीपी मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फिर लिखा राज्य सरकार को पत्र, कहा- जवाब से नहीं हैं सहमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version