धनबाद, संजीव झा: धनबाद जिले के कृषि प्रधान प्रखंड बलियापुर के बड़ादाहा गांव में झारखंड के महानायकों में से एक बिनोद बिहारी महतो का जन्म हुआ था. 23 सितंबर 1923 को श्री महतो का जब जन्म हुआ था. तब यह अविभाजित बंगाल का हिस्सा था. उस वक्त यहां सुविधाएं नहीं थीं, तो आज भी इस गांव को कई सुधार का इंतजार है. यहां हर घर नल से जल योजना के तहत जलापूर्ति नियमित नहीं होती. जो थोड़ा-बहुत पानी आता भी है तो वह गंदा होता है. सबसे बड़ी बात है कि बिनोद बाबू का पुश्तैनी घर ध्वस्त हो गया है. यहां इनके भतीजे जय किशोर महतो रहते हैं. जयकिशोर महतो को अपने चाचा बिनोद बाबू पर गर्व है. वह उनके ध्वस्त हो चुके घर को दिखाते हैं, साथ ही उस कमरे में भी ले जाते हैं जहां बिनोद बाबू की पुरानी तस्वीर रखी है.
संबंधित खबर
और खबरें