Table of Contents
- बर्ड फ्लू की हो चुकी है पुष्टि, रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार
- पोल्ट्री फार्म में मौजूद सभी पक्षियों और अंडों को नष्ट करने का निर्देश
- बर्ड फ्लू के बारे में लोगों को किया जाएगा जागरूक
- होटवार स्थित पोल्ट्री फार्म को किया जाएगा सैनिटाइज
- किसानों को चिकेन पालन बंद करने, दुकानदारों को न बेचने की सलाह
Bird Flu in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पूरे राज्य में इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है. पशुपालन निदेशालय ने इससे निबटने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया है. वहीं, रांची में 2,196 से अधिक मुर्गियों-बत्तखों को मारा गया है. एक्सपर्ट्स ने किसानों को सलाह दी है कि अभी वे मुर्गीपालन करना बंद कर दें.
बर्ड फ्लू की हो चुकी है पुष्टि, रोकने के लिए एक्शन प्लान तैयार
पशुपालन निदेशालय ने रांची के होटवार स्थित पोल्ट्री एरिया में H5N1 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि की है. इसके साथ ही कहा है कि बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया है. आरआरटी टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही पक्षियों को मारने और उनके निष्पादन की भी व्यवस्था शुरू कर दी गई है. होटवार स्थित पोल्ट्री एरिया के एक किलोमीटर के दायरे में अभियान चलाया जा रहा है, ताकि बर्ड फ्लू न फैले.
पोल्ट्री फार्म में मौजूद सभी पक्षियों और अंडों को नष्ट करने का निर्देश
रीजनल पोल्ट्री फार्म के सहायक मैनेजर डॉ गणेश राम महली ने गुरुवार (25 अप्रैल) को कहा- हमें निर्देश मिला है कि पोल्ट्री फार्म में मौजूद सभी पक्षियों और अंडों को नष्ट कर दिया जाए. साथ ही फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में जितनी भी मुर्गियां या बत्तख हैं, उन्हें खत्म कर दिया जाए. इसके लिए बाकायदा एक टीम का गठन किया गया है.
Jharkhand | Animal Husbandry Directorate, Ranchi issues a press release – RRT Team formed under Action Plan for the culling of poultry and cleaning & disinfection of infected area within 1 km of Epic Centre in poultry area, Hotwa. H5N1 Avian Influenza detected in poultry of the… pic.twitter.com/ozihSBwSrL
— ANI (@ANI) April 25, 2024
बर्ड फ्लू के बारे में लोगों को किया जाएगा जागरूक
डॉ गणेश राम महली ने कहा कि बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के साथ ही हमें लोगों को इस बात की जानकारी भी देनी है और उन्हें जागरूक भी करना है कि वे चिकेन का सेवन न करें. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो बर्ड फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ जाएगा. डॉ महली ने यह भी बताया कि 24 अप्रैल तक 2,196 से अधिक पक्षियों और अंडों को नष्ट किया जा चुका है. इसमें 510 कड़कनाथ मुर्गा शामिल हैं. RIR प्रजाति के 1,103 मुर्गों को मारा गया, जबकि डब्ल्यूएलएच1 मुर्गों की संख्या 583 है. बत्तख के 1,697 अंडों को भी नष्ट किया गया है.
होटवार स्थित पोल्ट्री फार्म को किया जाएगा सैनिटाइज
डॉ महली ने यह भी कहा है कि पूरे फार्म को सैनिटाइज किया जा रहा है. अगले तीन महीने तक फार्म में पक्षियों को रांची लाने पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि सैंपल कलेक्ट करके उसे कोलकाता भेजा गया था. 20 अप्रैल को मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई. इसके बाद ही झारखंड सरकार और केंद्र सरकार को इसकी जानकारी दे दी गई है.
किसानों को चिकेन पालन बंद करने, दुकानदारों को न बेचने की सलाह
रीजनल पोल्ट्री फार्म के मीट टेक्नोलॉजिस्ट डॉ संतोष कुमार ने कहा है कि हम संक्रमित क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में मौजूद तमाम पक्षियों और अंडों को नष्ट कर रहे हैं. हम किसानों और दुकानदारों से आग्रह करेंगे कि जब तक हमें निगेटिव रिपोर्ट नहीं मिल जाती, तब तक वे भी बाहर से कोई पोल्ट्री न लाएं. किसानों से आग्रह करेंगे कि वे तब तक के लिए मुर्गियों का पालन बंद कर दें.
Also Read : झारखंड के होटवार फार्म में फैला बर्ड फ्लू, 4000 से अधिक मुर्गियों-बतख को मारा गया
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह