Ranchi News : झारखंडी आम का सऊदी अरब में धूम, हाथों हाथ बिके

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और पाकुड़ जिला के किसानों द्वारा उत्पादित बिरसा हरित ग्राम योजना से तैयार आम्रपाली किस्म का आम सउदी अरब में उपस्थिति दर्ज करायी है.

By MUNNA KUMAR SINGH | July 15, 2025 9:16 PM
an image

बाजार समिति के प्रयास से एपिडा और ऑल सीजन फॉर्म फ्रेंश संस्था ने की निर्यात

रांची. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम और पाकुड़ जिला के किसानों द्वारा उत्पादित बिरसा हरित ग्राम योजना से तैयार आम्रपाली किस्म का आम सउदी अरब में उपस्थिति दर्ज करायी है. यहां से गयी आम हाथों-हाथ बिक रही है. सऊदी अरब के देशों में विगत दिनों बाजार समिति, एपिडा और ऑल सीजन फॉर्म फ्रेम फ्रेश संस्था द्वारा आम भेजी गयी थी. सऊदी अरब के जद्दा और रियाद में 14 से 17 जुलाई तक चलने वाले मैंगो मानिया फेस्टिवल, 2025 के प्रदर्शनी में झारखंड के आम का प्रमोशन किया गया. यह पहला मौका है जब झारखंड से आम का निर्यात किया गया है. इस मैगो मानिया फेस्टिवल का उदघाटन काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया जेद्दा एचइ फाहद अहमद खान ने किया. इस महोत्सव का आयोजन लुलु हाइपर मार्केट में किया जा रहा है.

किसानों की मेहनत रंग लायी

आम पूर्वी सिंहभूम के पटमदा के किसान अशोक महतो और पाकुड़ के रंजीत पंडित, मिस्तारुक, मोर सलीम व सफी शेख द्वारा उत्पादित किया गया है. विगत दिनों मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, सचिव अनुज कुमार एवं पाकुड़ जिला के उपायुक्त मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. आम बाजार समिति जमशेदपुर के पणन सचिव अभिषेक आनंद के प्रयास से एपिडा, ऑल सीजन फार्म फ्रेश कंपनी के प्रोपराइटर अब्दुल हामिद खान द्वारा निर्यात किया गया है. बाजार समिति के प्रयास से पहली बार वर्ष 2021 में इसी संस्था के माध्यम से नगड़ी रांची के एफपीओ नेचुरल फमिलो प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़े किसानों द्वारा उत्पादित हरी सब्जियां दुबई भेजी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version