रांची: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची-पुणे और रांची-हैदराबाद के लिए जल्द ही नयी विमान सेवा शुरू की जायेगी. इस बाबत एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा दोनों शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जायेगी. इसके लिए डीजीसीए से अनुमति मिल गयी है. जल्द ही समय-सारिणी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके बाद विमान सेवा शुरू होगी. मालूम हो कि वर्तमान में इंडिगो का पुणे-रांची विमान (संख्या-6ई6484) सुबह 7.41 रांची आता है. इंडिगो का हैदराबाद-रांची विमान (संख्या-6ई421) सुबह 10.25 बजे रांची आता है. वहीं दूसरा विमान हैदराबाद-रांची (संख्या 6ई186) रात 8.30 बजे रांची आता है.
संबंधित खबर
और खबरें