252 विद्यार्थियों को 50 फीसदी की छूट
डीन ऑफ एकेडमिक्स डॉ सुदीप दास ने कहा कि संस्था जनहित का भी ध्यान रखती है. ऐसे में स्प्रिंग और मॉनसून सेमेस्टर के दौरान आठ जीपीए से 9.13 जीपीए हासिल करने वाले 252 विद्यार्थी, जो आर्थिक रूप से कमजोर और पढ़ने में होशियार है को जेपी बिरला स्कॉलरशिप के तहत ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट दी गयी है. चिह्नित विद्यार्थियों में 155 मॉनसून सेमेस्टर के छात्र हैं. इसके अलावा संस्था के विभिन्न विभाग में कार्यरत कर्मचारी के 161 बच्चों को उनकी प्रतिभा को देखते हुए ट्यूशन फीस में 20, 40, 60 और 80 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी.
9.4 जीपीए से अधिक हासिल करने वाले को 100% राहत
जेपी बिरला स्कॉलरशिप के तहत सत्र 2022 के दौरान 50 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 100 फीसदी की छात्रवृत्ति दी गयी है. इनका चयन मेरिट के आधार पर हुआ. चयनित विद्यार्थियों अपने सेमेस्टर के दौरान 9.4 जीपीए से 9.85 जीपीए अंक हासिल किया था. सेमेस्टर के दौरान 9.15 से 9.37 जीपीए हासिल करने वाले 102 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छात्रवृत्ति दी गयी. जेइइ मेन के साथ सेमेस्टर में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले दो विद्यार्थियों को 50 फीसदी की छात्रवृत्ति और गेट प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 24 विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस में 50 फीसदी की छूट दी गयी.
Also Read: केदारकंठा ट्रैक की चोटी पर रांची की संताेषी, 19,500 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा