BJP का आक्रोश मार्च आज, बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

BJP Protest: झारखंड में आज भाजपा का आक्रोश मार्च है. इसे लेकर बाबूलाल मरांडी और झारखंड भाजपा लगातार हेमंत सरकार को घेर रही है. बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने राज्य में बढ़ती बेरोजगारी का भी जिक्र किया है.

By Rupali Das | June 24, 2025 1:51 PM
an image

BJP Protest: आज भारतीय जनता पार्टी का झारखंड के सभी 264 प्रखंडों में आक्रोश प्रदर्शन है. इसे लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बाबूलाल ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये हैं. इस दौरान उन्होंने बिजली-पानी से लेकर कोयला और बेरोजगारी के मुद्दे को भी उठाया है. झारखंड भाजपा की ओर से भी आक्रोश मार्च को लेकर पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं.

सड़क से सदन तक भाजपा का संघर्ष

बाबूलाल मरांडी ने अपने पोस्ट में लिखा है, “हेमंत सरकार में फैले भ्रष्टाचार, चरमराई कानून व्यवस्था, बदहाल बिजली-पानी की स्थिति, और अवैध बालू-पत्थर-कोयला की खुली लूट तथा बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ भाजपा झारखंड द्वारा प्रखंड स्तर पर आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. दलालों, बिचौलियों और भ्रष्ट तंत्र को संरक्षण देने वाली सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लगातार संघर्षरत और पूरी तरह प्रतिबद्ध है.”

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हकीकत नहीं, वादों का एक्स-रे चल रहा

वहीं, झारखंड भाजपा ने भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये हेमंत सरकार को घेरा है. झारखंड भाजपा द्वारा शेयर पोस्ट में लिखा गया है कि, “हेमंत राज में स्वास्थ्य व्यवस्था का ऐसा हाल है कि हकीकत में इलाज नहीं, सिर्फ वादों का एक्स-रे चल रहा है. हेमंत सरकार की नाकामी और निकम्मी नीति अब जनता की जान से खिलवाड़ करती नजर आ रही है.”

अबुआ राज में जनता हो रही लूट का शिकार

आगे पोस्ट में लिखा गया है कि “सिरमटोली और कांटाटोली फ्लाईओवर में बड़े-बड़े दावों और चमकते पोस्टरों की पोल खुल गई है. सड़क की परतें उखड़ीं, कीलें निकलीं, दीवारें दरकीं, ये सिर्फ लापरवाही नहीं, कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार की बुनियाद हैं. सही मायने में देखा जाए तो खतियान के नाम पर हेमंत सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है. सिस्टम फेल है, और भ्रष्टाचार चरम पर. यही नहीं, अब खतियान भी घूसखोरी से मिलता है, ये लापरवाही है या मिलीभगत? आए रोज अबुआ राज में जनता लूट का शिकार होती जा रही है.”

इसे भी पढ़ें

बाबा नगरी में स्पर्श पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने किया बाबा का जलाभिषेक

RIMS: बिरहोर बच्चे की मौत मामले में जांच रिपोर्ट तैयार, परिजनों ने रिम्स को दी क्लीन चिट

Shravani Mela 2025: देवघर में 5 जुलाई तक पूरी होगी श्रावणी मेले की तैयारी, श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version