झूठ और भेदभाव की राजनीति कर रही भाजपा: झामुमो

झामुमो ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है.

By PRAVEEN | July 16, 2025 1:02 AM
an image

रांची. झामुमो ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है. झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि भाजपा झूठ की राजनीति कर रही है. हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है, जो भाजपा के नेताओं को पच नहीं रहा. भाजपा विकास विरोधी है. भाजपा के नेता जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. झामुमो नेता श्री पांडेय ने कहा है कि रांची में हाल में तैयार हुए एलिवेटेड कॉरिडोर पर सरपट दौड़ते वाहन भाजपा को दिख रहा होगा. हेमंत सरकार विकास को लेकर गंभीर है. विकास के नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है. उन्होंने कहा कि वैसे भी भाजपा को जातीय भेदभाव की राजनीति करने में महारत हासिल है. लेकिन भाजपा का यह गंदा खेल झारखंड की जनता ने पूरी तरह विफल कर दिया है. श्री पांडेय ने कहा कि यह वही भाजपा है, जिसके शासनकाल में झारखंड की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गयी थीं. सिंचाई परियोजनाएं सिर्फ फाइलों में चलती थीं. हेमंत सरकार ने लंबित परियोजनाओं को गति दी है, सड़कें चौड़ी हो रही हैं. पुल-पुलियों का निर्माण तेजी से हो रहा है और गांव-गांव तक सिंचाई सुविधा पहुंच रही है. जहां तक अभियंताओं की नियुक्तियों का सवाल है, सारी प्रक्रिया चल रही है. भाजपा जानबूझकर तथ्य छिपा रही है. झामुमो महासचिव ने कहा कि भाजपा जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है. दलमा में सावन महीने के दौरान लगाये गये शुल्क के बयान पर भी उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आस्था का सम्मान करती है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दलमा क्षेत्र में रास्तों का विकास, पानी और स्वास्थ्य की व्यवस्था कर रही है. भाजपा के पास झारखंड में कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है. सनातन धर्म के नाम पर राजनीति कर जनता को गुमराह करना चाहती है. श्री पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार विकास और न्याय के रास्ते पर है. कफन और पूजा सामग्री पर टैक्स लगाने वाले लोग, जनता से तरह-तरह के कर वसूलने वाले किस मुंह से सवाल कर रहे हैं, यह हास्यप्रद है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version