केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार धोखेबाज और जुमलेबाज है : सीएम चंपाई
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार धोखेबाज व जुमलेबाज है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा झूठे वादे कर सत्ता में आयी.
By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:13 AM
गुमला. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार धोखेबाज व जुमलेबाज है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा झूठे वादे कर सत्ता में आयी. महंगाई से निजात दिलाने, बेरोजगारी दूर करने व देश के विकास के नाम पर भाजपा ने लोगों से वोट मांगा. हालांकि सत्ता में आने पर भाजपा ने देश का विकास नहीं किया. बल्कि जाति व धर्म के नाम पर देश की जनता को लड़ाते रही. चंपाई सोरेन गुरुवार को गुमला शहर के नगर भवन में इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री सोरेन लोहरदगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत के नामांकन में भाग लेने गुमला पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने छल प्रपंच से हमारे हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया है. उन्होंने कहा कि सुखदेव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. उन्हें जिताने के लिए झामुमो पूरी ताकत लगा देगा.
चमरा ने झामुमो से गद्दारी की है :
लोहरदगा से कांग्रेस के सुखदेव भगत ने किया नामांकन :
रांची-गुमला. देश के चौथे (राज्य के पहले) चरण के चुनाव में कुल 65 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में चार सीटों पर होनेवाले चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन 25 अप्रैल था. लोहरदगा सीट के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत ने गुरुवार को अपना पर्चा भरा. सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) सीट के लिए 13 मई को चुनाव होना है. इसके लिए सिंहभूम से सबसे अधिक 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. खूंटी से 16, लोहरदगा से 17 और पलामू से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है. इधर, देश के पांचवे (झारखंड के दूसरे) चरण के लिए 26 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. इसी दिन गांडेय विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव के लिए भी अधिसूचना जारी होगी. तीन सीटों चतरा, कोडरमा व हजारीबाग सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया तीन मई तक चलेगी. चार मई को स्क्रूटनी व पांच मई को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. इस चरण का मतदान 20 मई को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।