सिल्ली. सिल्ली प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार धीरज ने कहा कि हेमंत सरकार के शासनकाल में सरकारी कार्यालयों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है. बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता. कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने उपायुक्त के नाम बीडीओ अनिल कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया. संचालन मंडल अध्यक्ष अंबुज रजक ने किया. कार्यक्रम से पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. मौके पर ललित महतो, भगीरथ महतो, साधु चरण महतो, राजेन्द्र साय, सुधीर साहू, हरिहर महतो, चंदन गोस्वामी, कर्ण महतो, स्नेहलता कुमारी, सूरज गोराई, शिबू हजाम, अभिषेक गुप्ता, अशोक पोद्दार, विंदेश्वरी देवी, सृष्टिधर प्रजापति , अमिता देवी, रेखा देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें