Ranchi news : भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी, बहकावे में न आयें : कल्पना

विधायक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को भाजपा के गढ़ चिलदाग में हुंकार भरी. उन्होंने चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:30 PM
an image

रांची/अनगड़ा.

विधायक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को भाजपा के गढ़ चिलदाग में हुंकार भरी. उन्होंने चुनावी सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश कच्छप के समर्थन में कहा कि सभी संगठित होकर कांग्रेस-झामुमो महागठबंधन के प्रत्याशी को वोट देकर हेमंत सरकार को दोबारा राज्य में लायें. कहा कि भाजपा अरबपतियों का ऋण माफ करती है, लेकिन उन्हें गरीबों का ऋण माफ नहीं करना है. कल्पना ने कहा कि केंद्र सरकार ने खाद्य सामग्री सहित अन्य जरूरत के सामान पर जीएसटी लगाकर महंगाई बढ़ायी है. कहा कि भाजपा जुमलेबाजों की पार्टी है. ऐसी पार्टी के नेताओं के बहकावे में नहीं आयें.

भाजपा गरीब जनता का हक मारने वाली पार्टी

इधर झरिया विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में मंगलवार को आयोजित सभा में कल्पना ने कहा कि झरिया को बेचकर खानेवाले इकट्ठे हो गये हैं. इससे आप सावधान हो जायें. आप झरिया बचाने में लगी पूर्णिमा सिंह का साथ देंगे या फिर झरिया को उजाड़ने वालों का. भाजपा गरीब जनता का हक मारने वाली पार्टी है. वहीं, कल्पना सोरेन ने नाला में झामुमो प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो और पोड़ैयाहाट क्षेत्र के कोठिया में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में सभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version