Political News : भाजपा सेना का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है, स्थिति भयावह : झामुमो

झामुमो ने आरोप लगाया है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का राजनीतिकरण कर रही है. संघीय ढांचा में सेना का दायित्व देश की संप्रभुता की रक्षा करना है.

By PRADEEP JAISWAL | May 30, 2025 10:48 PM
an image

रांची (ब्यूरो प्रमुख). झामुमो ने आरोप लगाया है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर और सेना के पराक्रम का राजनीतिकरण कर रही है. संघीय ढांचा में सेना का दायित्व देश की संप्रभुता की रक्षा करना है. सेना के पराक्रम के साथ कभी राजनीति नहीं हुआ.झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहलगाम की घटना के बाद पूरा देश गुस्से में था. उसका इजहार भारतीय सेना ने भी किया.

झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि पूरा देश सेना को सलाम कर रहा है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वह दु:खदायी है. भाजपा के मंत्री और विधायक उससे आगे निकल गये हैं. मध्य प्रदेश का एक मंत्री सेना की महिला अफसर पर अपमानजनक टिप्पणी करता है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती. जम्मू-कश्मीर के एक विधायक वायु सेना को नालायक कहता है, लेकिन भाजपा कोई कार्रवाई नहीं करती. भाजपा देश में भयावह स्थिति पैदा कर रही है. देश को बारुद की ढेर में बैठा रहे हैं. सेना के पराक्रम को अपने राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.

बाबूलाल थाना के बड़ा बाबू हो गये हैं

पत्रकारों से बात करते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता अब जांच एजेंसी से ही सवाल करते हैं. बाबूलाल मरांडी अब थाना के बड़ा बाबू हो गये हैं. मंत्री हफीजुल हसन को टारगेट किया जा रहा है. जिस यूनिवर्सिटी की बात कही जा रही है, उससे भाजपा के सांसद ने भी डिग्री ली है. अच्छे छानबीन हो, तो यूनिवर्सिटी भाजपा के लोगों की ही निकलेगी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि वित्त आयोग से हम झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version