खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदुप पंचायत स्थित काड़े तुबित गांव में ग्राम प्रधान बलराम मुंडा (45) की हत्या कर दी गयी. वारदात शनिवार की रात लगभग 11: 30 बजे हुई. बलराम भाजपा ग्रामीण मंडल के मंत्री और पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे. ग्रामीणों के अनुसार, जब बलराम अपने घर में सो रहे थे, तब लगभग 10 की संख्या में अपराधियों ने घर में प्रवेश किया. उन्होंने उनके साथ पहले मारपीट की और फिर धारदार हथियार से वार कर गोली मार दी. अपराधियों ने उनको लाठी-डंडे से भी पीटा.
संबंधित खबर
और खबरें