बीजेपी नेता निशिकांत दुबे सीख रहें हैं कलमा, कहा- “पता नहीं कब जरूरत पड़ें”

Nishikant Dubey : बीजेपी नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आजकल कलमा सीख रहें हैं. सांसद ने खुद यह बात जनता के साथ साझा की है. सांसद के इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दें रहें हैं. इनमें उपदेश त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा "आपका का मतलब है, बीजेपी सरकार लोगो को सुरक्षा देने मे नाकाम है..".

By Dipali Kumari | April 24, 2025 2:40 PM
an image

Nishikant Dubey : बीजेपी नेता सह गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आजकल कलमा सीख रहें हैं. सांसद ने खुद यह बात जनता के साथ साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कलमा लिखकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा “आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब जरूरत पड़ें”.

सांसद के पोस्ट पर यूजर्स दें रहें प्रतिक्रिया

सांसद के इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दें रहें हैं. इनमें उपदेश त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा “आपका का मतलब है, बीजेपी सरकार लोगो को सुरक्षा देने मे नाकाम है..”. इसके अलावा काव्या नाम की यूजर ने लिखा, “भाजपा के इतने बड़े नेता डर के मारे कलमा सीख रहे हैं, हम तो वो हिंदू हैं जो मर जाए फिर भी कलमा न सीखे न पढ़ें.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कलमा पढ़ने कहा और चला दी गोली

पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकवादियों ने लोगों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा था और कलमा पढ़ने को कहा था. इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. देशभर में इस आतंकी हमले को लेकर आक्रोश है. इसी दौरान बुधवार की रात पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि सीसीएस की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, जिसमें में सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने पर रोक लगा दी गई है. अटारी-वाघा बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. पहलगाम हमले पर प्रधानमंत्री आवास सीसीएस की बैठक हुई. यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली.

इसे भी पढ़ें

Pahalgam Attack: माता-पिता को वैष्णो देवी दर्शन कराने की मनीष रंजन की इच्छा रह गई अधूरी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल

झारखंड का तापमान पहुंचा 43 डिग्री सेल्सियस, आखिर कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत ?

मंईयां सम्मान योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन मिल सकता है एक साथ 5 हजार रुपये

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version