रांची. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों पर पलटवार किया है. कहा कि भाजपा नेता आंख बंद कर झारखंड में विकास योजनाओं को देख रहे हैं. इसीलिए उन्हें झारखंड में विकास दिखाई नहीं दे रहा है. झारखंड में विकास कार्यों से जुड़े विभागों में कार्य तेजी से हो रहे हैं. कहा कि किसी पद पर प्रभारी अभियंता के होने से विभागीय कार्य रुकते नहीं हैं. भाजपा नेता को आरोप लगाने से पहले सारे तथ्यों की जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के शासनकाल में भी एक लंबे समय तक कई विभागों में प्रभारी अभियंताओं के माध्यम से कार्य कराये जा रहे थे. इसकी जानकारी भी भाजपा को जनता को देनी चाहिए. पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग, जल संसाधन, ग्रामीण कार्य विभाग में लगातार विकास कार्यों से जुड़ी बड़ी योजनाओं पर नीतिगत निर्णय त्वरित गति से लिये जा रहे हैं और उन पर अमल भी किया जा रहा है. पांच करोड़ रुपये से ऊपर की योजनाओं का डीपीआर बनाने से लेकर निविदा आमंत्रित करने, निविदाओं का निस्तार और कार्यों की मॉनिटरिंग प्रक्रिया के तहत की जा रही है. कहा कि महागठबंधन की सरकार में न सिर्फ फ्लाइओवरों का निर्माण हो रहा है, बल्कि इनर रिंग रोड का भी तेजी से कार्य इन्हीं प्रभारी अभियंताओं के निर्देशन में लगातार जारी है. यही बात इन्हें चुभ रही है. जनता के बीच सुर्खियों में बने रहने के लिए लोगों के बीच स्थायी और प्रभारी का भ्रम फैलाने में भाजपा लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें