Political News : भाजपा नेता नफरत फैलाने में लगे हैं, साजिश में सफल नहीं होंगे : झामुमो

गिरिडीह के घोड़थंबा में प्रशासन ने प्रभावी कार्रवाई की. लेकिन नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के लोग राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं

By SUNIL PRASAD | March 16, 2025 11:47 PM
an image

रांची. झामुमो ने कहा है कि गिरिडीह में उपद्रव और हिंसा फैलाने की साजिश को जिला प्रशासन ने नाकाम कर दिया. तत्परता दिखाते हुए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. समाज में नफरत फैलाने की साजिश असफल हो गयी. झामुमो के केंद्रीय महासचिव व प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि होली के दिन गिरिडीह के घोड़थंबा में प्रशासन ने प्रभावी कार्रवाई की. लेकिन नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और भाजपा के लोग हर घटना पर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं. भाजपा जिस प्रकार के राजनीतिक चरित्र का प्रदर्शन कर रही है, वह श्री मरांडी के बयानों से उजागर हो रहा है. इन्हें राज्य में अमन-चैन पसंद नहीं है. झामुमो नेता ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार में भोली-भाली जनता को उकसाने का प्रयास कभी सफल नहीं होगा. कुछ लोग प्रशासन पर दबाव बनाना चाहते हैं. इस प्रकार की सांप्रदायिक मानसिकता रखने वालों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धर्म, जाति, समुदाय में बांट कर विद्वेष फैलाने के लिए साजिश रचने से बाज आने वाली नहीं है. जनता के विकास और उन्नति के लिए भाजपा नेताओं के पास कोई सकारात्मक सोच नहीं है. उनके नेताओं के पास राज्य के विकास के लिए का कोई विजन नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कुशल नेतृत्व में राज्य प्रगति कर रहा है, तो भाजपा के नेताओं को यह पच नहीं रहा है. भाजपा हर मामले को सांप्रदायिक चश्मे से देखती है. चुनाव में जनता ने इनका सूपड़ा साफ कर दिया. राज्य के किसान, मजदूर, गरीब, आदिवासी, मूलवासी, महिलाओं, अल्पसंख्यक, पिछड़ों के विकास के लिए भाजपा के नेता कभी आगे नहीं आते हैं. ये केवल पूंजीपतियों के लिए राजनीति करते हैं. भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा पिछले विधानसभा चुनाव में बेनकाब हो चुका है. दूसरी ओर राज्य के हर वर्गों के कल्याण, राज्य में संसाधनों के विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखते हुए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार अपने हर वादे को निभाने के पथ पर अग्रसर है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version