पूरे झारखंड में भाजपा का आक्रोश प्रदर्शन, बाबूलाल मरांडी ने सरकार को दी चेतावनी, बोले-यह तो शुरुआत है

BJP Protest Against Hemant Soren Govt: मरांडी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी, दलित, महिला, किसान, युवा विरोधी सरकार है. पहले 5 साल में जिस तरह से इस सरकार ने काम किया, अभी भी उसी तरह काम कर रही है. उसकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है. प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों को उजागर किया.

By Mithilesh Jha | June 24, 2025 8:40 PM
an image

BJP Protest Against Hemant Soren Govt: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड के सभी 264 प्रखंड सह अंचल कार्यालयों पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में लाखों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बाबूलाल मरांडी ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था समेत अन्य जनमुद्दों पर सरकार ने काम नहीं किया, तो ऐसे और प्रदर्शन होंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन की शुरुआत है.

सरकार की कार्यशैली नहीं सुधरी, तो और तेज होगा आक्रोश प्रदर्शन – बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 24 जून 2025 को गांव, गरीब, किसान, युवा, महिला, पेसा कानून, सरकार के भ्रष्टाचार, ध्वस्त विधि-व्यवस्था, बढ़ते अपराध, खनिज, बालू और जमीन की लूट के मुद्दों पर आज प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत सोरेन की सरकार ने भ्रष्टाचार और लूट को बंद नहीं किया, अपनी घोषणाओं को धरातल पर नहीं उतारा, अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया, तो आक्रोश प्रदर्शन और तेज होगा.

‘264 अंचल-प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन हेमंत सरकार को कड़ी चेतावनी’

हेमंत सोरेन सरकार पार्ट-2 को 6 महीने की मोहलत के बाद आज प्रदेश भाजपा ने सड़कों पर उतरकर झारखंड के सभी 264 प्रखंड /अंचल कार्यालयों पर आक्रोश प्रदर्शन किया. यह हेमंत सरकार के लिए एक कड़ी चेतावनी है.

बाबूलाल मरांडी समेत इन नेताओं ने किया प्रदर्शन का नेतृत्व

बाबूलाल मरांडी सहित कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, मनोज कुमार सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पार्टी के सांसदों और विधायकों के साथ-साथ प्रदेश के पदाधिकारियों ने अलग-अलग जगह प्रदर्शन का नेतृत्व किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गिरिडीह जिले के तिसरी और गावां प्रखंड कार्यालय में आक्रोश प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार की नाकामियों को उजागर किया.

‘झारखंड सरकार की कार्यशैली में नहीं आया कोई बदलाव’

मरांडी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी, दलित, महिला, किसान, युवा विरोधी सरकार है. पहले 5 साल में जिस तरह से इस सरकार ने काम किया, अभी भी उसी तरह काम कर रही है. उसकी कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है.

दलाल-बिचौलिये लूट रहे खान-खनिज – बाबूलाल मरांडी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दलाल और बिचौलिये राज्य के खान-खनिज को लूट रहे हैं. गांव में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास बनाने के लिए बालू नहीं मिल रहा. माफिया नदी का बालू बाहर ले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों के ट्रैक्टर को पुलिस पकड़कर मुकदमा करती है.

अबुआ आवास योजना में अधिकारी ले रहे 25000 रुपए तक कमीशन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अबुआ आवास की योजना में पदाधिकारी 25 हजार रुपए तक कमीशन ले रहे हैं. बालू भी गरीबों को नहीं मिल रहा. फिर गरीब अपना आवास कैसे बनायें. कहा कि गरीबों को यह सरकार चारों तरफ से परेशान कर रही है. जमीन के कागजात बिना पैसे के नहीं बन रहे. इसकी वजह से गरीबों की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं.

युवा हताश और निराश, नौकरियां बेची जा रहीं – मरांडी

बाबूलाल ने कहा कि प्रखंड के अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं, एम्बुलेंस नहीं, दवाई नहीं. मजबूरी में गरीब जिला मुख्यालय या फिर रांची के अस्पतालों में जाने को मजबूर हैं. राज्य के युवा हताश और निराश हैं. नौकरियों को बेचा जा रहा है. नयी शिक्षा नीति में इंटर की पढ़ाई को विश्वविद्यालय की शिक्षा से बाहर कर दिया गया है. 5 वर्षों से इंटर कॉलेज की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं हुई. लाखों छात्र इंटर में नामांकन के लिए चिंतित हैं.

‘अपराधी हुए बेलगाम, सरकार ने किसानों को भी दिया धोखा’

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में अपराधी बेखौफ और बेलगाम हैं. कहीं भी किसी वक्त अपराधी हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सरकार ने एक बार फिर धान की खरीदारी में किसानों को परेशान किया है. 3200 रुपए प्रति क्विंटल खरीद की घोषणा करने वाली सरकार किसानों से 2400 रुपए क्विंटल धान की खरीदारी की और उसके भी पैसे आज तक किसानों को नहीं मिले. 2400 रुपए में भी राज्य सरकार की बोनस राशि 100 रुपए ही है, बाकी 2300 रुपए केंद्र सरकार की है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

भाजपा पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- सबसे बड़े भ्रष्टाचारी मधु कोड़ा की तस्वीर लगाकर प्रदर्शन कर रही पार्टी

Ranchi Weather: अब तक मानसून मेहरबान, रांची कल कैसा रहेगा मौसम

250 करोड़ के स्क्रैप घोटाला में लव अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक रांची से गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version