हूल दिवस से पहले आदिवासियों पर ‘पुलिस कार्रवाई’ के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर भाजपा का प्रदर्शन

BJP Protest in Jharkhand: भारतीय जनता पार्टी ने हूल दिवस के दिन आदिवासियों पर हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने के विरोध में झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों पर झारखंड सरकार का पुतला जलाने का ऐलान किया है. आदिवासी सामाजिक संगठनों ने भी पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए राजधानी रांची में मंगलवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

By Mithilesh Jha | July 1, 2025 2:52 PM
an image

BJP Protest in Jharkhand: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई साहिबगंज में ‘हूल दिवस’ समारोह के दौरान आदिवासियों पर कथित पुलिस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार शाम को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी. भोगनाडीह क्षेत्र में ‘हूल दिवस’ (विद्रोह दिवस) पर आयोजित आधिकारिक समारोह से पहले साहिबगंज जिले के अधिकारियों के द्वारा कथित तौर पर एक मंच को ध्वस्त करने का विरोध कर रहे लोगों के एक समूह पर पुलिस ने सोमवार को लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.

सभी जिला मुख्यालयों पर सरकार का पुतला जलायेगी भाजपा

भोगनाडीह आदिवासी नेता सिदो-कान्हू का जन्मस्थान है, जिन्होंने 1855-56 में ब्रिटिश शासन और स्थानीय जमींदारों के खिलाफ संताल विद्रोह का नेतृत्व किया था. इसी आदिवासी विद्रोह की याद में 30 जून को ‘हूल दिवस’ मनाया जाता है. झारखंड भाजपा के महासचिव और राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा कि भोगनाडीह में आदिवासी समुदाय पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे जाने के विरोध में मंगलवार 1 जुलाई 2025 को शाम में सभी जिला मुख्यालयों पर झारखंड सरकार का पुतला जलायेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अलग-अलग संगठन भी अल्बर्ट एक्का चौक पर करेंगे प्रदर्शन

‘आदिवासी बचाओ मोर्चा’ और ‘केंद्रीय सरना स्थल सिरम टोली बचाओ मोर्चा’ ने भी कहा है कि संगठनों के नेता मंगलवार शाम को रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें

चाकुलिया में पिस्तौल की नोंक पर 1.5 करोड़ के आभूषण और 50 हजार नकद की लूट

Jharkhand Weather Today: गढ़वा, पलामू समेत झारखंड के 5 जिलों में आज होगी भारी बारिश, IMD का येलो अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version