BJP Protest JMM React: झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा द्वारा झारखंड के प्रखंडों में किये गये ‘आक्रोश प्रदर्शन’ को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राजनीतिक नौटंकी करार दिया है. झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि यह प्रदर्शन न तो जनता के लिए था, न ही जनहित से इसका कोई वास्ता है. यह भाजपा की हताशा और बौखलाहट का प्रतीक है.
गरीब, किसान, महिला और युवा के लिए काम कर रही हेमंत सरकार – विनोद पांडेय
विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा को इस बात का कष्ट है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आदिवासी-मूलवासी सरकार गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं सहित हर वर्ग के लिए काम कर रही है. भाजपा जिन सवालों को लेकर प्रदर्शन कर रही है, वे वही मुद्दे हैं, जिन्हें भाजपा ने अपनी सत्ता में पूरी तरह नजरअंदाज किया था.
भाजपा के शासनकाल में योजनाएं ठप थीं – झामुमो
झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, बालू नीति, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भाजपा का बोलना हास्यास्पद है. उनके शासनकाल में बालू माफिया सबसे ज्यादा सक्रिय थे. योजनाएं ठप थीं. स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी थी और युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ जुमले दिये गये. इसी वजह से भाजपा को प्रदेश की जनता ने सत्ता से बेदखल किया और इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का मौका दिया.
झामुमो प्रवक्ता ने बाबूलाल मरांडी पर साधा निशाना
विनोद पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर भी निशाना साधा. मुख्यमंत्री रह चुके बाबूलाल मरांडी झारखंड की जमीनी सच्चाई को नजरअंदाज कर रहे हैं. वे आज जिन मुद्दों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हीं समस्याओं की जड़ें भाजपा शासन में पड़ीं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
‘प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा हो सकता है, जनसरोकार से इसका कोई वास्ता नहीं’
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का विरोध प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उसमें सच्चाई और नीयत की ईमानदारी होनी चाहिए. यह प्रदर्शन सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने और लोगों को गुमराह करने की कवायद है. विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है.
‘हेमंत सरकार के ऐतिहासिक कार्यों से भाजपा घबरायी हुई है’
विनोद पांडेय ने कहा कि झारखंड में पेसा कानून का लागू होना, स्थानीयता पर आधारित नियोजन नीति, महिला सशक्तिकरण, मंईयां सम्मान और शिक्षा व्यवस्था में सुधार जैसे कई ऐतिहासिक कदम उठाये गये हैं, जिनसे भाजपा घबरायी हुई है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नीयत और राजनीति को अच्छी तरह समझ चुकी है. विकास के एजेंडे को भटकाने और अफवाह फैलाने की कोशिशें अब नहीं चलेंगी.
इसे भी पढ़ें
झारखंड से गुजर रहा बंगाल की खाड़ी में बना ट्रफ, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम
250 करोड़ के स्क्रैप घोटाला में लव अग्रवाल और गुल बहार मल्लिक रांची से गिरफ्तार
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह