Political News : हर जगह नफरत का बीज बोना चाहती है भाजपा : जीनल गाला
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की नेशनल को-ऑर्डिनेटर जीनल एन गाला ने कहा कि भाजपा हर जगह नफरत का बीज बोना चाहती है, लेकिन राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं.
By PRADEEP JAISWAL | May 18, 2025 6:38 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की नेशनल को-ऑर्डिनेटर और झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला ने कहा कि भाजपा हर जगह नफरत का बीज बोना चाहती है, लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं. इसके लिए पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा किये. इसका परिणाम है कि झारखंड की जनता ने फिर गठबंधन की सरकार बनायी. नवनियुक्त झारखंड प्रभारी जीनल गाला रविवार को कांग्रेस भवन में अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रही थीं.
जीनल एन गाला का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत :
इससे पहले जीनल एन गाला का रांची एयरपोर्ट पर कांग्रेस के अध्यक्ष मंजूर अंसारी के नेतृत्व में पारंपरिक गीत, नृत्य से उनका स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा और बाबासाहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए प्रदेश कांग्रेस भवन पहुंचीं. यहां आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में शामिल हुई. हुसैन खान, अख्तर अली व अन्य ने झारखंडी टॉपी और मोमेंटो देकर स्वागत किया.
इटकी में 27 को जय हिंद सभा, प्रतापगढ़ी रहेंगे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।