रांची के मांडर में बीजेपी का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, दीपक प्रकाश ने की तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील

राजधानी रांची के मांडर में बीजेपी के विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार को बनाने की अपील की. साथ ही झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर बीजेपी को जीताने की भी अपील की.

By Samir Ranjan | June 15, 2023 7:01 PM
feature

Jharkhand News: राजधानी रांची के मांडर में बीजेपी का विधानसभा स्तरीय संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य की जनता से केंद्र में मोदी सरकार को तीसरी बार बनाने की अपील की. कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं.

केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास को तेजी से धरातल पर उतारा है. गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित और शोषित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा है. साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति, युवा, महिला, अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग के लिए उपलब्धियों का अंबार है. हम घर- घर हर दरवाजे तक उसे लेकर जाएं.

हर जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाने की कोशिश

उन्होंने कहा कि जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, मुफ्त अनाज वितरण योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पेंशन योजना समेत अन्य सभी योजनाओं में विभिन्न मोर्चों से जुड़े क्षेत्र के लोग करोड़ों की संख्या में लाभान्वित हुए हैं. कहा कि योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश केंद्र सरकार ने की है.

Also Read: केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर, अर्जुन मुंडा बोले- 2014 के बाद स्टार्टअप में बढ़ोतरी हुई

केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार को बनाने का आह्वान

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ देश में विकास की गति तेज हुई है. साथ ही पूरे दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है. देश का सांस्कृतिक गौरव महिमा मंडित हुआ है. एक भारत, श्रेष्ठ भारत, स्वावलंबी भारत, विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया.

झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट जीताने की अपील

उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता राज्य की 14 लोकसभा में भाजपा को जीत दिलाने के लिए संकल्पित है. साथ ही राज्य से आदिवासी, दलित, महिला, पिछड़ा, युवा विरोधी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया. इस अवसर पर रांची ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रदेश माहिला मोर्चा अध्यक्ष आरती कुजूर सहित सभी सात मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version