Political News : भाजपा संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लाना चाहती है : के राजू

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा है कि आज देश में दो विचारधारा हैं. एक मनुस्मृति को मानने वालों का दूसरा संविधान को मानने वालों का, हम संविधान के साथ हैं और इसकी रक्षा हमारा दायित्व है.

By PRADEEP JAISWAL | April 14, 2025 6:36 PM
an image

रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा है कि आज देश में दो विचारधारा हैं. एक मनुस्मृति को मानने वालों का दूसरा संविधान को मानने वालों का, हम संविधान के साथ हैं और इसकी रक्षा हमारा दायित्व है. भाजपा देश से संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लाना चाहती है और मनुस्मृति वर्ण व्यवस्था लाने का माध्यम है. श्री राजू सोमवार को संविधान रक्षा सभा को संबोधित कर रहे थे. इसका आयोजन आंबेडकर जयंती के मौके पर किया गया.

जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं : कमलेश

सामाजिक परिस्थितियां भयावह हो जायेंगी : प्रदीप

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संविधान की प्रति दी

इस अवसर पर विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप, अंबा प्रसाद, डॉ प्रदीप बलमुचू, राजेश ठाकुर, शिल्पी नेहा तिर्की, सुरेश बैठा, ममता देवी, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, केदार पासवान ने भी विचार रखे. सभा का संचालन कुमार राजा ने किया. कार्यक्रम में डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, भूषण बाड़ा, निशात आलम, बन्ना गुप्ता, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, शमशेर आलम, रवींद्र सिंह, कुमार गौरव, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, संजय पांडेय, सोनाल शांति, निरंजन पासवान, अभिलाष साहु, राजन वर्मा, गुंजन सिंह, विनय उरांव, जोसाई मार्डी, अमूल्य नीरज खलखो, अजय नाथ शाहदेव, आलोक दूबे, प्रदीप तुलस्यान, भीम कुमार, दीपक ओझा, विनय सिन्हा दीपू, रियाज अंसारी, जगदीश साहु, खुर्शीद हसन रूमी, सुल्तान अहमद, राजेश गुप्ता, विनोद कुशवाहा, परविंदर सिंह, डॉ कुमार राजा, अजय सिंह, केके गिरि, गुंजन सिंह, केदार पासवान, रमा खलखो समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version