Political news : संताल परगना में मणिपुर मॉडल लागू करना चाहती है भाजपा : झामुमो

झामुमो ने कहा कि संताल को अशांत करने की कोशिश कर रही है भाजपा. भाजपा के लोग संताल परगना को बारूद के ढेर पर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं.

By RAJIV KUMAR | July 2, 2025 7:31 PM
an image

रांची. झामुमो ने संताल परगना के भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन हुई घटना को लेकर भाजपा को घेरा है. भाजपा पर भोगनाडीह में अशांति फैलाने का आरोप लगाया है. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत भाजपा संताल परगना को अशांत करने की कोशिश कर रही है. भाजपा मणिपुर मॉडल को संताल परगना में लागू करना चाहती है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मणिपुर में दो वर्षों से जैसी अशांति फैली है, ठीक वैसी ही स्थिति यहां भी बनाने की कोशिश हो रही है. कई चेहरे सामने आ चुके हैं और कई अभी भी छिपे हुए हैं. श्री भट्टाचार्य पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

राज्य की शांति और सुरक्षा पर सीधा हमला

बंगाल में कार्यक्रम करने नहीं दिया गया

झामुमो प्रवक्ता श्री भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड में जितनी स्वतंत्रता है, उतनी स्वतंत्रता भाजपा शासित राज्यों में है क्या. 30 जून को मैं और मंत्री दीपक बिरुआ बंगाल गये थे. हमें मैदान में कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गयी. हमने कार्यालय के बरामदे में कार्यक्रम किया. झामुमो प्रवक्ता ने राज्य सरकार से इस मामले की जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह सामने आना चाहिए कि यह साजिश किसने की है. हम झारखंड को मणिपुर नहीं बनने देंगे. इस तरह की साजिश करने वालों को जल्द ही जनता जवाब देगी. कहा : देश में भाजपा की नीतियां विफल हो रही हैं, तो समाज में दंगा फैलाकर ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version