रांची. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है. संविधान बचाने की लड़ाई है. भाजपा संविधान बदलना चाहती है. कुछ शक्तियां हैं, जो आंबेडकर के संविधान को फाड़ कर फेंकना चाहती हैं. नफरत फैला कर आग लगा रही हैं. कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड के युवाओं को रोजगार नहीं दे पायी, इसकी वजह भाजपा सरकार की नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करना है. राहुल गांधी ने कहा कि इनके दो फैसलों की वजह से भारत में बेरोजगारी है. इनकी नीति छोटे व्यापारियों को खत्म करने के लिए थी. ताकि अदानी-अंबानी चीन का माल खरीदकर भारत में बेच सकें. चंद अरबपतियों के लिए ये नीति बनाते हैं. श्री गांधी सोमवार को राजधानी में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री गांधी ने कहा कि आज के समय में रोजगार पैदा करना आसान नहीं है. गठबंधन की फिर से सरकार बनी, तो पांच साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड के सीएम को बीजेपी ने अरेस्ट किया. उनको डराने-धमकाने की कोशिश हुई, लेकिन हेमंत सोरेन झुके नहीं. भाजपा ने एक आदिवासी नेता को परेशान किया. इसके बावजूद झारखंड के मुख्यमंत्री दम लगाकर काम कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें