Political Nesw : 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी भाजपा

प्रदेश भाजपा की ओर से 11 से 25 जनवरी तक राज्य में संविधान गौरव अभियान चलाया जायेगा. पार्टी की ओर से मंडल स्तर तक आंबेडकर के लक्ष्य व संघर्ष को बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:56 PM
feature

रांची (प्रमुख संवाददाता). प्रदेश भाजपा की ओर से 11 से 25 जनवरी तक राज्य में संविधान गौरव अभियान चलाया जायेगा. पार्टी की ओर से मंडल स्तर तक बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के लक्ष्य व संघर्ष को बताने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि डॉ आंबेडकर के संविधान का ही नतीजा है कि देश के सर्वोच्च पद पर एक आदिवासी महिला विराजमान है. वहीं चाय बेचने वाले एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के रूप में जन सेवा कर रहे हैं. भारत को महान बनाने में संविधान का महत्वपूर्ण भूमिका रही है. लेकिन आज भी बाबा साहेब के विचार समाज के बीच नहीं गये है.भाजपा बाबा साहेब के लक्ष्य को देश के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का काम इस अभियान के माध्यम से करेगी. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय की सभी घटनाओं की जानकारी देश की जनता होना चाहिए. कहा कि संविधान निर्माण के समय कांग्रेस ने धर्म आधारित आरक्षण पर जोर दिया था, लेकिन बाबा साहेब ने देश के हर नागरिक को समान अधिकार दिया. श्री बाउरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर का अपमान किया. आज बाबा साहेब के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी को उनके जीवित समय में ही भारत रत्न की उपाधि दे दी, लेकिन बाबा साहेब को इससे वंचित रखा. वही मरणोपरांत उन्हें नयी दिल्ली में दो गज जमीन भी नसीब नहीं होने दी. भाजपा ने बाबा साहेब को अपने कार्यकाल में भारत रत्न देकर उन्हें सम्मान दिया है.

मंईयां योजना के नाम जनता को चुकानी पड़ रही बड़ी कीमत

मईयां योजना पर श्री बाउरी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 56 लाख से अधिक लोगों के खाते में मंईयां योजना का लाभ दिया है, लेकिन इसकी एक बड़ी कीमत जनता को चुकानी पड़ रही है. राज्य के वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को मिलने वाले पैसे उनके खाते में नहीं जा रहे है. सरकार को इस मामले पर खेद प्रकट करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 450 रुपये में गैस सिलिंडर देने के मामले में कांग्रेस और झामुमो का अपने वादे से मुकर जाना कोई नयी बात नहीं है. मौके पर प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल, राफिया नाज मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version