प्रखंड को विकास के क्षेत्र में मिसाल बनाने का संकल्प
प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप ने की.
By KEDAR MAHTO BERO | May 14, 2025 9:41 PM
प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप ने की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं और कार्यों की समीक्षा की गयी. बेहतर कार्य नहीं करनेवाले विभागों की कार्यशैली में सुधार करने व तेजी से कार्य का निरुपण करने के निर्देश दिये गये. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रखंड के दूरस्थ गांवों तक विकास की रोशनी पहुंचाना है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी से कार्य करना होगा. सभी ने प्रखंड क्षेत्र को विकास के दृष्टिकोण से राज्य में अव्वल बनाने का संकल्प लिया. उप प्रमुख मुदस्सिर हक ने कहा कि इच्छा शक्ति और ईमानदारी के बिना समाज में बदलाव संभव नहीं है. योजनाएं तभी सार्थक होंगी, जब वे समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचे. उन्होंने कुछ विभागों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए उन्हें सुधार लाने की चेतावनी दी. बीडीओ राहुल उरांव ने कहा कि हर जरूरतमंद तक पहुंचना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना मेरी प्राथमिकता रही है. उन्होंने कहा कि जिन विभागों के प्रतिनिधि बैठक में अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. बैठक में एसडीओ पुरुषोत्तम भाई पटेल, पंसस सब्दुल्ला मलिक, मकबूल अंसारी, अनीता कश्यप, विजय भगत, इशरत परवीन, शाइस्ता परवीन, विशेश्वर उरांव, रोशन तिर्की, कल्याणी, वेरोनिका एक्का, आशा रानी पन्ना, बीपीओ संजय तिर्की सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
पंचायत समिति की बैठक में विकास कार्यों की समीक्षाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।