रांची. सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज बनाने के लिए रेलवे की ओर से सात जनवरी से ब्लॉक मिलेगा. रेलवे 16 जनवरी तक ब्लॉक देगा. इसके लिए शिड्यूल तय हो गया है. सात से 12 जनवरी तक चार घंटे का ब्लॉक मिलेगा. यानी हर दिन चार घंटे काम किया जा सकेगा. वहीं, 13 से 16 जनवरी तक हर दिन दो घंटे का ब्लॉक दिया जायेगा. इतने दिनों के ब्लॉक में दो सेगमेंट का काम होने की उम्मीद है. अभी केबल स्टे ब्रिज में तीन सेगमेंट का काम बाकी है. फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर ब्लॉक लिये जाने के कारण 16 ट्रेनों को रद्द व कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें