कल्पना सोरेन की झारखंड की राजनीति में हुई धमाकेदार एंट्री, भाजपा प्रत्याशी को 27149 मतों से हराया

कल्पना सोरेन ने झारखंड की राजनीति में धमाकेदार एंट्री मारी है. गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को 27149 मतों से हराया.

By Mithilesh Jha | June 5, 2024 7:43 AM
an image

गिरिडीह की गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने शानदार जीत हासिल कर राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है.

कल्पना सोरेन को गांडेय में मिले 109827 वोट

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एनडीए गठबंधन से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से पराजित किया है. कल्पना सोरेन को 1,09,827 मत मिले हैं, जबकि दिलीप वर्मा को 82,678 मत हासिल हुए हैं. इन दो को छोड़कर सभी 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.

अर्जुन बैठा की जमानत हो गई जब्त

आजसू से टिकट नहीं मिलने के कारण अर्जुन बैठा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में थे. मात्र 6,960 वोट लाकर उन्होंने अपनी जमानत जब्त करवा ली.

कल्पना को 1,09,827 मत मिले, जबकि दिलीप वर्मा को 82,678 मत हासिल हुए

गांडेय में झामुमो ने आठवीं बार गाड़ा अपना झंडा

कल्पना सोरेन की जीत के साथ ही झामुमो ने आठवीं बार यहां अपना झंडा गाड़ा है. इसके पूर्व भी सात बार यहां झामुमो के प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर चुके हैं. यह झामुमो के लिए सेफ सीट माना जाती है. इस सीट पर आदिवासी और मुस्लिम मतों की गोलबंदी कल्पना के पक्ष में हुई.

गांडेय में आदिवासी से ज्यादा मुस्लिम मतदाता

गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,16,214 है, जिसमें से 2,17,526 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 72,000 और आदिवासी मतदाताओं की संख्या लगभग 53,000 बतायी जाती है. बताया जाता है कि इस सीट पर चुनाव के दौरान दोनों ही मतों का ध्रुवीकरण कल्पना सोरेन के पक्ष में हुआ.

शुरुआती तीन राउंड में आगे थे दिलीप

जब मतगणना शुरू हुई, तो तीन राउंड तक एनडीए के प्रत्याशी दिलीप वर्मा बढ़त बनाये रखी. पहले राउंड के कल्पना को मात्र 3,346 वोट मिले, जबकि दिलीप वर्मा को 5,285. वहीं, दूसरे राउंड में कल्पना को 3,773 वोट मिले और दिलीप वर्मा को 4,076. तीसरे राउंड में कल्पना को 3,139 वोट मिले, जबकि दिलीप वर्मा को 3,465.

तीसरे राउंड तक दिलीप वर्मा ने बना रखी थी बढ़त

तीसरे राउंड तक दिलीप वर्मा ने 2,568 मतों का अंतर बनाये रखा. लेकिन, कल्पना ने चौथे राउंड में ही अपनी बढ़त बना ली. बताया जाता है कि शुरुआत के तीन राउंड में गिरिडीह मुफ्फसिल और बेंगाबाद प्रखंड के इलाके का इवीएम खुला था. बेंगाबाद से गांडेय की ओर जैसे-जैसे मतगणना बढ़ती गयी, कल्पना के जीत का अंतर भी बढ़ता चला गया.

इसे भी पढ़ें

कल्पना सोरेन ने पिता की बातों को सच साबित किया, चुनाव 2024 में दिखाई अपनी क्षमता

VIDEO: गांडेय में जीत के बाद कल्पना सोरेन ने जोड़े हाथ, सबसे पहले कही ये बात

कल्पना सोरेन ने जीता गांडेय का रण

Gandey By Election: गांडेय में छाई रहीं कल्पना सोरेन, भाजपा और उसकी नीतियों पर जमकर बोला हमला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version