Home झारखण्ड रांची Blood donation camp in jharkhand : लक्ष्य था 50 हजार यूनिट, राज्य भर में मात्र 4659 यूनिट ही रक्त जमा हाे पाया

Blood donation camp in jharkhand : लक्ष्य था 50 हजार यूनिट, राज्य भर में मात्र 4659 यूनिट ही रक्त जमा हाे पाया

0
Blood donation camp in jharkhand : लक्ष्य था 50 हजार यूनिट, राज्य भर में मात्र 4659 यूनिट ही रक्त जमा हाे पाया

रांची : स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक से 15 अक्तूबर तक चलाया गया रक्तदान पखवाड़ा गुरुवार को समाप्त हो गया. रक्तदान पखवाड़ा के 15 दिनों में राज्य में कुल 254 रक्तदान कैंप लगाये गये. इस दौरान मात्र 4659 यूनिट ही रक्त संग्रह हो पाया, जो लक्ष्य से काफी कम है. जबकि विभाग ने 50 हजार यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा था.

झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के परियोजना निदेशक सह ब्लड बैंक के प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि पखवाड़ा भले ही समाप्त हो गया है, पर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के लिए पहले ही कैलेंडर भेज दिया है. उसके अनुरूप रक्तदान कैंप का आयोजन होता रहेगा. रक्त की हमेशा आवश्यकता रहती है, इसलिए रक्तदान कैंप का आयोजन लगातार होगा.

परियोजना निदेशक ने लोगों से बढ़-चढ़ कर स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की है. उन्होंने कहा कि रक्तदान सुरक्षित तरीके से लिया जाता है, इसमें कोविड संक्रमण का खतरा नहीं है. गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से कैंप में आने से लोग हिचक रहे थे.

सबसे अधिक जमशेदपुर से संग्रह

राज्य में पिछले 15 दिनों में सबसे अधिक जमशेदपुर के लोगों ने रक्तदान किया. जमशेदपुर में 1672 यूनिट रक्त संग्रह हुआ है. वहीं, रांची जिले में 448 यूनिट रक्त संग्रह हो सका. रांची के इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी ब्लड बैंक और सीसीएल ब्लड बैंक द्वारा न तो कैंप लगाया गया और न ही रक्त संग्रह किया गया.

posted by : sameer oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version