Ranchi News: झारखंड में खेल के विकास के लिए पांच साल का खाका होगा तैयार

राज्य में खेलों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की रणनीति बनायी जा रही है. इसके लिए खेल विभाग अगले पांच वर्षों के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार करेगा.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 19, 2025 11:50 PM
an image

रांची. राज्य में खेलों के समग्र विकास को बढ़ावा देने की रणनीति बनायी जा रही है. इसके लिए खेल विभाग अगले पांच वर्षों के लिए विस्तृत रोडमैप तैयार करेगा. सरकार का मकसद प्राथमिक से लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और मौके उपलब्ध कराना है. इसके लिए खेल निदेशालय ने छह सदस्यीय कमेटी बनायी है. यह कमेटी खेल संघों की ओर से मिले सुझावों की समीक्षा कर उसके आधार पर रोड मैप तैयार करने की पहल करेगी.

खेल सुविधाओं का आधुनिकीकरण करने पर जोर

जानकारी के अनुसार, नये रोडमैप में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और खेल सुविधाओं का आधुनिकीकरण करने पर जोर दिया जायेगा. साथ ही प्रशिक्षकों की नियुक्ति के साथ प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें तराशने के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू होंगे.

खेल संघों के सुझावों की हो रही समीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version