रांची. आइसीएआर-सीआरआरआइ अौर बीएयू समर्थित किसान उत्पादक कंपनियों के निदेशक मंडल स्टडी टूर पर शनिवार को नासिक के लिए रवाना हुए. यह टीम 24 से 27 मार्च 2025 तक स्टडी टूर पर रहेगी. इस टूर को नाबार्ड, आरअो रांची द्वारा प्रायोजित किया गया है. टीम में 25 बीअोडी सदस्य व दो अधिकारी हैं. शनिवार को टीम के सभी सदस्यों को कृषि डीन डॉ डीके शाही, डीएसडब्ल्यू डॉ बीके अग्रवाल, एसोसिएट डीन डीके रूसिया, डॉ पीबी साहा ने झंडी दिखाकर विदा किया. टीम के नेतृत्व अभिषेक श्रीवास्तव कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें