बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनी मोदी रविवार को रांची में रांचीवासियों के साथ होंगी. अवनी सीधे मुंबई से होटल कैपिटोल हिल में आज से आयोजित फैशन प्वाइंट एग्जीबिशन में शिरकत करने रांची आ रही हैं. धोनी के शहर रांची में उनका दूसरी बार आना हुआ है, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं. अवनी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. जिन्होंने मोदी जी की बेटी और कैलेंडर गर्ल्स जैसी बॉलीवुड की फिल्में की. वहीं तमिल, तेलुगु और गुजराती फिल्में भी की हैं. इंटरनेशनल शॉर्ट मूवी गुलाब में भी काम किया है. फिल्म को कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड भी मिला है. अवनी ने कई कॉमर्शियल एड में मॉडलिंग भी की है. इसके साथ ही जीटीवी और सोनी टीवी के कई सीरियलों में भी काम किया है. अवनी गुजरात की रहनेवाली हैं. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत की.
संबंधित खबर
और खबरें