हुसैनाबाद (पलामू). जपला-सीगसीगी रेल खंड स्थित कोसीआरा स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला होमगार्ड अनुराधा कुमारी (20) के दोनों पैर कट गये. सूचना मिलने के बाद जपला आरपीएफ के जवान कृतिक बिंजा, सुधीर कुमार और अजीत कुमार मौके पहुंचे. उन्होंने घायल महिला होमगार्ड को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. बाद में घायल को चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. महिला होमगार्ड हुसैनाबाद स्थित दुअरा गांव निवासी वीरेंद्र यादव की पुत्री है.
संबंधित खबर
और खबरें