रांची. शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के दो कारोबारी ओम साईं कंपनी के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा भी शामिल रहे थे. दोनों को एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेंद्र कुमार सिंह की अदालत में मंगलवार को पेश किया गया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. उक्त दोनों आरोपी सोमवार को गिरफ्तार किये गये थे. फिलहाल एसीबी ने रिमांड पर लेने का आवेदन नहीं दिया है. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अविनाश पांडे उपस्थित थे. मुकेश छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित अंकाति विहार का रहनेवाला है, जबकि अतुल छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले के स्मृतिनगर का निवासी है.
संबंधित खबर
और खबरें