रांची-खूंटी रोड ब्रिज मामले पर राजनीति, भाजपा ने हेमंत सोरेन को कोसा, तो झामुमो ने दिलायी रांची-टाटा रोड की याद

Bridge Politics: झारखंड में एक पुल पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने रांची-खूंटी रोड पर बनई नदी पर बने पुल को धंस जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कहा है कि हेमंत सोरेन के राज में भ्रष्टाचार चरम पर है. खूंटी में पुल गिर गया और सरकार ने अब तक किसी इंजीनियर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. अगर इस पुल की वजह से किसी की जान गयी, तो इसके लिए हेमंत सोरेन जिम्मेदार होंगे.

By Mithilesh Jha | July 12, 2025 5:48 PM
an image

Bridge Politics: झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले में खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा सड़क पर बनई नदी पर बने पुल के धंसने 3 सप्ताह पर इस पर राजनीति शुरू हो गयी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हेमंत सोरेन सरकार को इसके लिए कोसा है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा को रांची-टाटा रोड की याद दिलायी है.

प्रतुल शाह देव बोले- झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने शनिवार को कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. यह स्पब्ध कर देने वाला है. उन्होंने कहा कि जो पुल टूटा है, वह खूंटी-छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. यह स्तब्ध कर देने वाला है कि बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर बांस के पुल के सहारे पुल पर चढ़कर स्कूल जा रहे हैं.

‘झारखंड की अहम सड़क का संपर्क टूट गया, सरकार ने कुछ नहीं किया’

उन्होंने कहा कि इतनी अहम सड़क पर एक पुल टूट गया और प्रशासन ने अब तक कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि हम 21वीं सदी के 25वें साल में हैं. बड़ी नदियों पर भी लोहे का पुल रातोंरात बनाया जा सकता है. लेकिन, हेमंत सोरेन की सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया. हम जिस पुल की बात कर रहे हैं, वह बहुत छोटा पुल है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार ने नहीं की कार्रवाई – प्रतुल

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद हेमंत सोरेन की सरकार ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. किसी इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई. किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सड़क से आवागमन ठप है. आम लोग परेशान हैं. मानसून के सीजन में हुई इस घटना से सब स्तब्ध हैं.

इस पुल की वजह से कोई जान गयी, तो हेमंत सोरेन होंगे जिम्मेदार – भाजपा

प्रतुल शाह देव ने कहा कि बच्चे जान जोखिम में डालकर बांस की सीढ़ी के सहारे नदी पार करने के लिए मजबूर हैं. अगर किसी पर बने पुल पर चढ़कर स्कूल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पुल की वजह से अगर आने वाले दिनों में कोई हादसा हुआ या किसी की जान गयी, तो इसके लिए हेमंत सोरेन सरकार जिम्मेदार होगी.

भाजपा के वार पर झामुमो प्रवक्ता ने किया पलटवार

प्रतुल शाह देव के इस बयान पर झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने पलटावर किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार लोगों ने देखी है. उनकी कार्यशैली भी देखी है. 7 साल में रांची से जमशेदपुर की सड़क नहीं बनवा पाये थे. मनोज पांडेय ने कहा कि मांडर से पहले मुरगू एक जगह है, जिसे बड़ा कल्वर्ट कह सकते हैं. 9 साल लग गये थे उसे बनने में. उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्यशैली और कार्यक्षमता हमने देखी है.

गुजरात में कई शहर जलमग्न हो गये, पुल टूट गये, वैकल्पिक व्यवस्था हो गयी? – मनोज पांडेय

मनोज पांडेय ने कहा कि गुजरात में तो कई शहर जलमग्न हो गये. कई पुल टूट गये. उसकी वैकल्पिक व्यवस्था हो गयी क्या? मोरबी में पुल टूट गया था, तो तत्काल व्यवस्था हो गयी थी क्या? उन्होंने कहा कि तकनीकी मामला है. वैकल्पिक व्यवस्था देने में थोड़ा समय लगता है. लोगों को बात समझ आ रही है. भाजपा को क्यों बेचैनी है, मालूम नहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं, काम हो रहा है. बहुत जल्द एक वैकल्पिक व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें

Naxal News: झारखंड में माओवादियों के 5 बंकर ध्वस्त, 2 आईईडी बरामद

Heavy Rain Alert: 13 से 15 जुलाई तक झारखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, रहें सावधान

एसीबी के हत्थे चढ़ा चांडिल का राजस्व कर्मचारी, 10 हजार घुस लेते धराया

Ranchi News: रिम्स की नर्सिंग छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version