सशिविमं पुरानी राय के भैया-बहनों ने लगाये पौधे

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JITENDRA RANA | July 2, 2025 8:34 PM
an image

पिपरवार. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरानी राय में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के भैया-बहनों ने खाली स्थानों पर पौध लगाये. इस अवसर पर बागवानी प्रमुख योगेंद्र ठाकुर ने बच्चों को वृक्ष के महत्व से अवगत कराया. बताया कि वृक्ष हमें शुद्ध वायु देते हैं. इससे पर्यावरण भी संतुलित रहता है. वृक्ष भूमिगत जलस्तर को बनाये रखते हैं और हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं. वहीं, प्रधानाचार्य गणेश महतो ने सभी को एक पौध लगा कर उसकी देखभाल करने की अपील की. मौके पर आचार्य प्रमोद, प्रभात, कुंदन, शिव कुमार, राम प्रसाद महतो, तेजू महतो, ओमकार, नीलम, कुमारी राजेश्वरी, सोनिका कुमारी, सुखदेव महतो, सुरेंद्रपाल, अंजू झा सहित काफी संख्या में भैया-बहन उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version