चुरचू-सीतागढ़ा रोड स्थित गंगाधर नदी के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. हादसा रविवार की दोपहर करीब 12 बजे हुआ.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 30, 2025 12:34 AM
रांची/हजारीबाग. चुरचू-सीतागढ़ा रोड स्थित गंगाधर नदी के पास सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. हादसा रविवार की दोपहर करीब 12 बजे हुआ. मृतकों में सुधीर कुमार मेहता (36)- पिता बालदेव मेहता और विजय कुमार मेहता (36)- पिता गौरी शंकर मेहता शामिल हैं. दोनों सिंदूर गांव के रहनेवाले थे एवं व्यवसायी थे.
से सिंदूर आ रहे थे दोनों युवक
सुधीर और विजय बुलेट मोटरसाइकिल (जेएच02बीओ-2911) से चुरचू से सिंदूर आ रहे थे. इसी दौरान रेवार गंगाधर नदी के तीखे मोड़ पर बुलेट सखुआ के पेड़ से जा टकराया. जिससे सुधीर और विजय गंभीर रूप से घायल हो गये. इसकी सूचना गुरहेत मुखिया महेश तिग्गा को दी गयी. फिर महेश तिग्गा ने सिंदूर मुखिया सरोज देवी को घायलों के बारे में बताया. वहीं ग्रामीणों के सहयोग से सुधीर व विजय को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही सुधीर कुमार मेहता की मौत हो गयी. इधर गंभीर रूप से घायल विजय कुमार मेहता को आरोग्यम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही विजय की भी मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।