Ranchi News : रामगढ़ में व्यवसायी व उनके परिवार को बंधक बना 10 लाख की लूट
रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर गांव की सीमा पर स्थित रोला गांव निवासी व्यवसायी महेंद्र प्रसाद के मकान में गुरुवार की देर रात लूटपाट हुई.
By PRABHAT GOPAL JHA | July 5, 2025 12:49 AM
रांची. रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर गांव की सीमा पर स्थित रोला गांव निवासी व्यवसायी महेंद्र प्रसाद के मकान में गुरुवार की देर रात लूटपाट हुई. इसे छह अपराधियों ने बंदूक की नोक पर अंजाम दिया. वह नकद सहित 10 लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. लूटपाट से पहले अपराधियों ने घर के सभी सदस्यों को रस्सियों से बांध दिया था. अपराधी जाने से पहले अपने साथ एक बाइक, एक कार और सबका मोबाइल फोन भी लेते गये. हालांकि बाइक घर के बाहर झाड़ी में फेंकी हुई मिली, जबकि कार घटनास्थल से तीन किमी दूर टूटाटोला के पास से मिली. चार मोबाइल में से अब तक मात्र एक मोबाइल ही मिला है. वहीं तीन मोबाइल स्विच ऑफ हैं.
घर के बाहर पहले से घात लगाये बैठे थे अपराधी
पीड़ित व्यवसायी महेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह गुरुवार की रात 9:30 बजे अपने गांव से घर पहुंचे, तो घर के बाहर पहले से घात लगाये छह अपराधी बैठे थे. उन्होंने सबसे पहले रिवाल्वर की नोक पर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद घर के सदस्यों को आवाज दिलवा कर मेन गेट खुलवाया. जैसे ही गेट खुला कि सभी अपराधी घर में प्रवेश कर गये. इसके बाद उनके पिता प्रेमचंद प्रसाद, मां पूनम देवी, पत्नी निभा कुमारी और भांजा अमर लाल प्रसाद को रस्सियों से बांध दिया. छोटे भांजे समर प्रसाद को बिना बांधे ही साथ में बैठा कर रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने आलमीरा में रखे दो लाख रुपये नकद, उनकी जेब से 55 हजार रुपये और आलमीरा में रखे 80 ग्राम सोना-चांदी के जेवरात लूट लिये. अपराधियों के हाथ नकद समेत लगभग दस लाख रुपये के सामान हाथ लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।