रांची. एसीबी के विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय कुमार सिंह ने सरेंडर कर दिया. इस पर कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी. एसीबी ने विनय कुमार सिंह को शराब घोटाले के आरोपी पूर्व उत्पाद सचिव विनय चौबे का करीबी मानते हुए पूछताछ के लिए नोटिस किया था. लेकिन वह एसीबी के समक्ष हाजिर नहीं हुए, तो उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था. इसके बाद उन्होंने एसीबी कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी. एसीबी कोर्ट ने उन्हें दो दिन पहले अग्रिम जमानत दी थी, जिसके बाद उन्होंने सरेंडर किया. फिर अदालत ने उन्हें नियमित जमानत दे दी.
संबंधित खबर
और खबरें