रांची में 1 अगस्त से जमीन-फ्लैट खरीदना होगा महंगा, कीमतों में 12% तक बढ़ोतरी संभव

Ranchi News: राजधानी रांची में आम आदमी को अपना आशियाना बनाना अब काफी महंगा पड़ने वाला है. 1 अगस्त से रांची और आसपास के क्षेत्रों में जमीन या फ्लैट खरीदना काफी महंगा हो जायेगा. कीमतों में अधिकतम 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी संभव है.

By Dipali Kumari | July 22, 2025 9:37 AM
an image

Ranchi News | राजीव पाण्डेय/राजेश तिवारी: राजधानी रांची और इसके आसपास के क्षेत्रों में 1 अगस्त से जमीन या फ्लैट खरीदना काफी महंगा होने वाला है. जिला निबंधन कार्यालय ने नयी सरकारी मूल्यांकन दर लागू करने की प्रक्रिया शुरू की है. 1 अगस्त से जमीन और फ्लैट की कीमत में 8-10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं कुछ पॉश इलाकों में यह वृद्धि 10-12 फीसदी हो सकती है. रांची के सभी 53 वार्ड और 13 मौजा में यह नयी दर प्रभावी होगी. हालांकि 31 जुलाई तक पुरानी दर पर ही जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री होगी.

देना होगा 4 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी और 3 फीसदी कोर्ट फीस

सरकारी मूल्यांकन की नयी दर को तैयार कर जिला निबंधन कार्यालय अंतिम सहमति के लिए डीसी सह रजिस्ट्रार मंजूनाथ भजंत्री को भेजेगा. बता दें कि किसी भी जमीन की खरीदारी पर चार फीसदी स्टाम्प ड्यूटी और तीन फीसदी कोर्ट फीस देनी होगी. इससे जमीन और फ्लैट खरीदने वालों पर कुल सात फीसदी का अतिरिक्त खर्च बढ़ जायेगा. वहीं, अगर कोई व्यक्ति एक डिसमिल जमीन खरीदता है और उसकी बाजार में कीमत अगर 20 लाख है, तो उसे स्टाम्प और कोर्ट फीस के रूप में कुल 1.4 लाख अत्तिरिक्त देने होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन इलाकों में पड़ेगा ज्यादा असर

सूत्रों ने बताया कि जमीन और फ्लैट में जहां कीमत बढ़ने वाली है, उसकी प्रारंभिक तैयारी की जा रही है. वार्ड संख्या 1, 2, 3, 6, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 21,22,23 में 5 से 10 फीसदी तक वृद्धि होने की संभावना है. ये शहर के वो इलाके हैं, जहां आवासीय और कॉमर्शियल संपत्ति दोनों है. इनमें कई पॉश इलाके भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड पहुंचा सारंडा सैंक्चुअरी का मामला, SC में 23 जुलाई को होगी सुनवाई

Smart Meter: नहीं रहेगा पर्याप्त बैलेंस, तो 25 जुलाई से कटेगी बिजली, JBVNL ने जारी किया नोटिस

Ranchi News: राजभवन के पास से हटेगा धरना स्थल, अब इस नए जगह पर प्रदर्शन करेंगे लोग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version