रांची. राजधानी और आसपास के शहरी क्षेत्र में जमीन और फ्लैट खरीदना एक अगस्त से महंगा हो जायेगा. जिला निबंधन कार्यालय ने नयी सरकारी मूल्यांकन दर लागू करने की प्रक्रिया शुरू की है. नयी दर में आठ से 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है. वहीं, कुछ पॉश इलाकों में यह वृद्धि 10 से 12 फीसदी हो सकती है. इसका असर जमीन की रजिस्ट्री पर पड़ेगा. इसी सरकारी मूल्य पर स्टांप ड्यूटी और कोर्ट की फीस तय होगी. रांची के सभी 53 वार्ड और 13 मौजा में यह नयी दर प्रभावी हो जायेगी. हालांकि 31 जुलाई तक पुरानी दर पर ही जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री होती रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें