Ranchi News : जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने की कड़ी है शिविर : जज मिथलेश

जिला के 18 ब्लाॅक के लगभग 75 हजार लाभार्थी हुए लाभान्वित

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:57 PM
feature

रांची़ डालसा की ओर से रविवार को जिला के 18 ब्लॉक में कानूनी सेवा सह सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया. ओरमांझी ब्लॉक में शिविर का उदघाटन करते हुए अपर न्यायायुक्त सह विशेष न्यायाधीश (एफटीसी) मिथलेश कुमार ने कहा कि कानूनी सेवा सह सशक्तीकरण शिविर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने की कड़ी है. इस शिविर का आयोजन ओरमांझी, अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, इटकी, कांके, खलारी, मांडर, नगड़ी, नामकुम, राहे, रातू, सोनाहातू, चान्हो एवं तमाड़ ब्लॉक में भी किया गया. शिविर में लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. कार्यक्रम झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सुजीत नारायण के निर्देश पर हुआ. 18 ब्लॉक में आयोजित शिविर में लगभग 75 हजार लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. मौके पर डालसा सचिव कमलेश बेहरा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सशक्तीकरण शिविर का आयोजन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version