Cancelled Train List : रेलवे ने यात्रियों को दी बैड न्यूज, झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

Cancelled Train List : दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जाएगा. जिससे इन मार्गों पर चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होगी.

By Dipali Kumari | March 23, 2025 11:34 AM
an image

Cancelled Train List : ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल अंतर्गत विकास कार्यों के कारण ब्लॉक लिया जाएगा. जिससे इन मार्गों पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि असुविधा से बचने के लिए घर से निकलने से पहले अपने ट्रेन की स्थिति जांच लें. वहीं, रामजान के लिए रेलवे ने दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है, जो सप्ताह में दो दिन चलेगी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन संख्या 68036 हटिया-टाटानगर मेमू आज यानि 23 मार्च और 24 मार्च को रद्द रहेंगी.
  • ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना और टाटानगर पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.
  • ट्रेन संख्या 68035 टाटानगर-हटिया मेमू 24 और 25 मार्च को रद्द रहेंगी.

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

दो जोड़ी रमजान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

दक्षिण पूर्व रेलवे में चेन्नई से सांतरागाछी व तिरुवनंतपुरम से शालीमार तक दो जोड़ी रमजान स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शनिवार से शुरू हो गया है. 06077/06078 चेन्नई -सांतरागाछी-चेन्नई स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव दपू रेलवे के बालेश्वर व खड़गपुर में होगा, जबकि 06081/06082 तिरुवनंतपुरम-शालीमार-तिरुवनंतपुरम स्पेशल सप्ताह में एक दिन चलेगी. ट्रेन का ठहराव बालेश्वर, खड़गपुर व सांतरागाछी में होगा.

2 अप्रैल तक होगा ट्रेनों का परिचालन

दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार 22 मार्च से 2 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार व बुधवार को रात 11.45 बजे 06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन खुलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. वापसी में 24 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार सांतरागाछी से सुबह 9 बजे 06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन खुलेगी. दूसरे दिन शाम 3.30 बजे चेन्नई पहुंचेगी.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना में हुआ ऐसा कांड कि मच गया बवाल, महिलाओं को सताने लगा फ्रॉड का डर

गिरिडीह में दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर से लगी आग, एक ट्रक जल कर खाक

NEET, JEE Mains समेत झारखंड में होने वाली अन्य परीक्षाओं के कदाचार पर लगेगी लगाम, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version