Cancelled Trains List: हटिया-खड़गपुर, हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस और संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस से सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर

Cancelled Trains List: हटिया-खड़गपुर ट्रेन और हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस आज से नौ फरवरी तक रद्द रहेगी. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह फरवरी को रद्द रहेगी. नयी दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन से सफर करनेवालों के लिए राहतभरी खबर है.

By Guru Swarup Mishra | February 5, 2025 6:45 AM
an image

Cancelled Trains List: रांची-हटिया-खड़गपुर ट्रेन आज से नौ फरवरी तक रद्द रहेगी. हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस भी आज पांच फरवरी से नौ फरवरी तक रद्द रहेगी. संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह फरवरी को रद्द रहेगी. लिंक रैक अनुपलब्ध होने की वजह से रांची इसे रद्द किया गया है. नयी दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन से सफर करना है तो भी ये जानकारी आपके लिए राहतभरी होगी. अतिरिक्त कोच लगने से सफर आसान होगा.

संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह फरवरी को रहेगी रद्द


ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस छह फरवरी को रद्द रहेगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि लिंक रैक अनुपलब्ध होने की वजह से रांची रेल मंडल से होकर चलने वाली संबलपुर-जम्मूतवी ट्रेन को रद्द किया गया है.

हटिया-खड़गपुर ट्रेन रहेगी रद्द

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जायेगा. इसके कारण कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस 05 से 09 फरवरी तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 05 से 09 फरवरी तक रद्द रहेगी.

नयी दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन में स्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि

ट्रेन संख्या 12454/12453 नयी दिल्ली-रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एवं ट्रेन संख्या 20408/20407 नयी दिल्ली-रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में स्थायी रूप से कोच संयोजन में वृद्धि की गयी है. ट्रेन संख्या 20408 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 05 फरवरी से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया जायेगा. वहीं ट्रेन संख्या 20407 रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 06 फरवरी से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया जायेगा. ट्रेन संख्या 12454 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस में 08 फरवरी से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया जायेगा. ट्रेन संख्या 12453 रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 09 फरवरी से वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थायी तौर पर लगाया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Tata Motors Recruitment: टाटा मोटर्स में फुल टाइम अप्रेंटिस के लिए शानदार मौका, ये है लास्ट डेट, पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Bengal Global Business Summit: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी का न्योता स्वीकारा, आज जाएंगे कोलकाता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version