रांची. जेपीएससी द्वारा सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा रविवार को रांची के 34 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गयी. शहर के ज्यादातर परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को आइरिस (आंख की पुतली) स्कैन की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएवी गांधीनगर सहित कई परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक्स और आइरिस स्कैन को लेकर परीक्षार्थी परेशान रहे. परीक्षा समाप्ति के बाद भी परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक्स और आइरिश स्कैन करना पड़ा. परीक्षा समाप्ति के बाद भी एक से डेढ़ घंटा तक केंद्र पर रुकना पड़ा. सभी का आइरिस और बायोमेट्रिक्स होने के बाद ही परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गयी. 78 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में लगभग 16 हजार विद्यार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती थी. गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी. ज्ञात हो कि आयोग ने पूर्व में 15 जून 2025 को यह परीक्षा लेने का निर्णय लिया था. प्रारंभिक परीक्षा में 150 अंकों के सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ पूछे गये. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था. इसमें भारतीय इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में 20 प्रश्न, भारत एवं विश्व का भूगोल से 15 प्रश्न, भारतीय राजव्यवस्था एवं भारत का संविधान से 20 प्रश्न, भारतीय अर्थव्यवस्था से 20 प्रश्न, झारखंड का इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति से 30 प्रश्न, राज्य, देश एवं विश्व की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएं से 20 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 25 प्रश्न पूछे गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें