रांची (वरीय संवाददाता). देश के जाने-माने माइथोलॉस्टि और साहित्यकार डॉ देवदत्त पटनायक ने सोमवार को कोल इंडिया के गोल्डेन जुबली लेक्चर सीरिज के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कोल मैनेजमेंट (आइआइसीएम) में व्याख्यान दिया. व्याख्यान का विषय था : आधुनिक विश्व में मिथकों की प्रसांगिकता. आइआइसीएम के सभागार में आयोजित व्याख्यान में डॉ पटनायक ने कहा : विश्वास का अपना महत्व है. इसमें आप विज्ञान नहीं ला सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें