Home झारखण्ड रांची Ranchi News : 200 की क्षमता, 418 ने दुकान लेने के लिए दिया आवेदन

Ranchi News : 200 की क्षमता, 418 ने दुकान लेने के लिए दिया आवेदन

0
Ranchi News : 200 की क्षमता, 418 ने दुकान लेने के लिए दिया आवेदन

रांची. मोरहाबादी मैदान में बिजली ऑफिस के समीप नगर निगम द्वारा वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. इस मार्केट में मोरहाबादी मैदान में यहां-वहां दुकान लगाने वाले दुकानदारों को बसाने की योजना है. योजना केे तहत निगम ने मैदान में दुकान लगाने वाले सभी फुटपाथी दुकानदारों को निगम में आवेदन करने का आदेश दिया था. इसके आलोक में 418 लोगों ने यहां दुकान लेने के लिए आवेदन दिया है. सभी आवेदनकर्ताओं ने कहा है कि वे लंबे समय से यहां दुकान लगाते आ रहे हैं. ऐसे में मार्केट में उन्हें भी दुकान आवंटित किया जाये. निगम ने शुरू की स्क्रूटनी : काफी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर निगम ने इन आवेदनों की स्क्रूटनी शुरू कर दी है. इसके तहत वर्ष 2016 के फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे व पीएम स्वनिधि योजना के तहत रजिस्टर्ड दुकानदारों की सूची तैयार की जा रही है. निगम अधिकारियों का कहना है कि मार्केट की क्षमता 200 दुकानदारों को बसाने की है. अगर 400 से अधिक दुकानदार आवेदन करेंगे, तो उन्हें बसाना संभव नहीं होगा. इसलिए आवेदनों की स्क्रूटनी की जा रही है. चार करोड़ की लागत से किया गया है मार्केट का निर्माण : नगर निगम द्वारा इस मार्केट के निर्माण में चार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की गयी है. इसके तहत यहां शेड का निर्माण किया गया है. साथ ही यहां दुकानदारों के लिए पेयजल व शौचालय का भी निर्माण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version