एटीएम में कार्ड फंसा, खाते से निकाले 1.15 लाख

दुर्गापुर निवासी शिशिर कांति मजूमदार के बैंक खाते से अवैध तरीके से 1.15 लाख रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By PRAVEEN | June 22, 2025 1:07 AM
an image

रांची. दुर्गापुर निवासी शिशिर कांति मजूमदार के बैंक खाते से अवैध तरीके से 1.15 लाख रुपये की निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 20 जून की शाम की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार श्री मजूमदार विकास नगर, लटमा रोड स्थित अपनी बेटी-दामाद के घर आये हुए थे. 20 जून को वे पटेल नगर स्थित एसबीआइ के एटीएम पर पैसा निकालने गये. उन्होंने एटीएम में कार्ड डालकर प्रोसेस किया. लेकिन पैसा नहीं निकला. साथ ही उनका कार्ड मशीन में फंस गया. इसी दौरान एक आदमी वहां पर आया और एटीएम की केबिन के ऊपर दीवार पर लिखा हेल्प लाइन नंबर दिखाकर उस पर बात करने को कहा. जब उन्होंने मोबाइल नंबर 9204602915 पर कॉल किया तब उधर से एक व्यक्ति ने कहा कि 300 मीटर पर एसबीआइ का ऑफिस है. वहां जाकर शिकायत कीजिये. वहां से इंजीनियर आकर कार्ड निकल देगा और जो गड़बड़ी है उसे ठीक कर देगा. एटीएम से निकलकर जब वे एसबीआइ ऑफिस की ओर कुछ दूर आगे बढ़े तब उक्त व्यक्ति ने कहा कि आज काफी देर हो गयी है. आप कल सुबह 10 बजे आइये, आपको कार्ड मिल जायेगा. इसी दौरान श्री मजूमदार के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1.15 लाख रुपये की निकासी हुई है. चार बार में एटीएम से 40 हजार रुपये निकाले गये. वहीं तीन बार में काश हरिजन करिया के अकाउंट में 75 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये. मामले में पीड़ित ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version