Ranchi news. मेहता बार ओरमांझी के मालिक के खिलाफ यौन शोषण का केस

आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया.

By DEEPESH KUMAR | July 21, 2025 10:47 PM
an image

आरोप: दो बार गर्भवती हो गयी, तो गर्भपात करा दिया दलील : मेरी पत्नी है, लेकिन वह साथ रहना नहीं चाहती रांची. रांची-हजारीबाग मार्ग पर ओरमांझी थाना क्षेत्र के मेहता रेस्टूरेंट एंड बार के मालिक बबलू मेहता पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. इसे लेकर एक युवती ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि उसे आरोपी ने वर्ष 2018 में रांची रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक ले गया. वहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर उसे पिला दिया. इसके बाद उसे एक कमरे में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया. जब उसे होश आया, तो आरोपी ने उसे वह वीडियो दिखाया. इसके बाद शादी का झांसा देकर वर्ष 2018 से अलग-अलग जगहों पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. दो बार उसका गर्भपात कभी कराया. साथ ही रांची के एक बड़े संस्थान में एडमिशन कराने के नाम पर भी आरोपी ने उससे पांच लाख रुपये लिये, लेकिन एडमिशन नहीं कराया. उधर, मामले में अरगोड़ा पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बबलू मेहता ने पुलिस को बताया है कि उसने युवती से शादी की है. वह युवती को अपने साथ रखना चाहता है, लेकिन वह साथ रहना नहीं चाहती है. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आयेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version